गोमिया: रेल-टेका, ढहर-छेंका आंदोलन को सफल बनाने के लिए महुआटांड़ गांव में पूर्व विधायक ने समर्थन किया
Gumia, Bokaro | Sep 17, 2025 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बुधवार को रेल-टेका, ढहर-छेंका आंदोलन को सफल बनाने हेतु महुआटांड़ गांव में बैठक कर इस आंदोलन का समर्थन देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भीड़ एकत्रित होने की आवाह्न किया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कुड़मि को आदिवासी में शामिल करने के मांग को लेकर आगामी 20 सितम्बर को आयोजित रेल।