चाईबासा: वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार रजक का निधन, सांसद ने नीमडीह स्थित आवास पर दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रख्यात समाजसेवी राजकुमार रजक का आज सुबह करीब 7:30 बजे निधन हो गया। उनके निधन से चाईबासा और जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई है। इससे दुखद बात यह है कि एक माह के भीतर उनके परिवार में यह दूसरी मौत है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने भी राजकुमार रजक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।