बामनवास: बाटोदा में RAS अधिकारी निर्मल रैगर की संदिग्ध मौत पर बवाल, 7 घंटे हाईवे जाम, पुलिस ने 45 पर FIR दर्ज की
बैरखण्डी निवासी चयनित RAS अधिकारी निर्मल रैगर की संदिग्ध सड़क हादसे में मौत का मामला अब बड़े बवाल में बदल गया है। हादसे को साजिशन हत्या बताते हुए परिजनों और समर्थकों ने भाड़ौती–मथुरा मेगा हाईवे को जाम कर दिया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।करीब 7 घंटे तक हाईवे जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एंबुलेंस, यात्री बसें और मालवाहक वाहन भी फंसे