घोड़ाडोंगरी: नल कनेक्शन पर अवैध वसूली के आरोप में वार्ड-2 की महिलाओं ने थाने में सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
मंगलवार दोपहर 2:00 बजे सारणी नगर पालिका क्षेत्र में उस समय हलचल मच गई, जब वार्ड क्रमांक 2 की कई महिलाएँ थाने पहुंचीं और नगर पालिका अध्यक्ष के विवादित बयान के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा नल कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे आम परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।