बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के बरी बाईपास पर मंगलवार 6 बजे के आसपास उझानी यातायात के प्रभारी रामसेवक राठौर, कां० लेखराज ने वाहन रुकवाकर वाहन चालकों को यातायात के नियम बताए । इसके साथ ही फोर व्हीलर चालकों से सीट बैल्ट लगाकर ड्राइविंग करने को कहा और इसके साथ ही टू व्हीलर चालकों को हेल्मेट इस्तेमाल करने की राय दी। उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव भी चेक किया।