पिंडवाड़ा: सरुपगंज सर्विस रोड पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस
सरुपगंज थाना क्षेत्र के सरुपगंज सर्विस रोड पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए आबुरोड मोदरला निवासी लक्ष्मण पुत्र मंसाराम व धन्नाराम पुत्र रामराम घायल हो गए दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज अस्पताल लाया गया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर दोनों को अधिक उपचार के लिए सिरोही अस्पताल रेफर किया गया पुलिस पहुंची मौके पर