ऊन: बझेड़ी-ऊन मार्ग से पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुईं चोरी की पांच बाइकें
Un, Shamli | Sep 22, 2025 झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बझेड़ी—ऊन मार्ग पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों की तलाश में चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से चोरी की कुल पांच बाइकें बरामद हुईं। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार शाम करीब छह बजे आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई।