छपारा: भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के मोहाली गांव में खेत में डूबी महिला, तलाश जारी
Chhapara, Seoni | Oct 11, 2025 भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के मोहाली स गांव की महिला खेत के जल भराव क्षेत्र में डूबी. तलाश जारी आज दिन शनिवार 11 अक्टूबर को भीमगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मुरलीधर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहाली सागर गांव के रहने वाले विजय डेहरिया की पत्नी अनीता जो कल दोपहर खेत आई थी वापस नहीं लौटी