कटिहार: जीआरपी चौक पर कालीपूजा के मौके पर खिचड़ी महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन
कटिहार : कटिहार में मंगलवार को जीआरपी चौक पर कालीपूजा के मौके पर खिचड़ी महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह मामला रात आठ बजे का है । इस मौके पर युवाओं ने प्लेट में खिचड़ी महाप्रसाद वितरण किया । महाप्रसाद लेने आने वाले लोगों ने पहले मंदिरों में पहुँच माता रानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और विश्व कल्याण के लिए माता रानी से प्रार्थना की ।