घरघोड़ा: धान मंडी में बारदानों की ढेरी में लगी आग, प्रशासन मौके पर जांच में जुटा
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम छर्राटांगर में स्थित धान मंडी से आगजनी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मंडी के स्टोर में रखे करीब 40 हजार खाली बारदानों में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते हजारों बोरे लपटों में समा गए।