खरगौन: खरगोन जिला क्रेशर संगठन ने हड़ताल कर पूरे जिले में कामकाज बंद किया
खरगोन जिला क्रेशर संगठन ने पूरे जिले में हड़ताल कर कामकाज बंद कर दिया है। संगठन ने सोमवार शाम 5 बजे सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई को पत्र सौंपकर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जिओ टैगिंग कार्रवाई से पहले राजस्व व खनिज विभाग विसंगति दूर करे। साथ ही रॉयल्टी में स्टांप ड्यूटी खत्म करने की मांग भी की।