छपरा: सेवा कुटीर छपरा ने मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को परिजनों को सौंपा
Chapra, Saran | Oct 18, 2025 सेवा कुटीर सारण के कर्मियों द्वारा 29 सितंबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति को सारण जिले में भटकते हुए भिक्षाटन करते हुए पाया गया, जिसकी मानसिक स्थिति अस्थिर थी। जांच के उपरांत उस व्यक्ति की पहचान असलम, निवासी रतसरकला वार्ड संख्या 10, चन्द्रशेखर नगर, थाना उत्तर प्रदेश बलिया के रूप में किया गया है.