कांडी: कांडी के चोका गांव में सड़क पर बह रहा था पानी, नवयुवकों ने श्रमदान कर 200 फीट लंबी नाली बनाई
Kandi, Garhwa | Oct 5, 2025 कांडी प्रखण्ड के पतीला पंचायत के चोका गांव के नवडीहवा टोला के दर्जनों युवकों ने रविवार को अपराह्न करीब एक बजे सड़क पर पानी बहता देख स्वंय से लगभग 200 फीट लम्बा नाली खोद डाली। इस टोले के युवक दिलीप कुमार शर्मा, अजय विश्वकर्मा, कमलेश चन्द्रवँशी, प्रकाश मेहता,नवीन कुमार,विनोद मेहता ,अमित मेहता,सुरेन्द्र पासवान, विशाल कुमार सहित अन्य ने बताया कि चोका गांव के