खरगौन: भगवान अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने निकाली चेतना रैली
खरगोन में अग्रवाल समाज के आराध्य भगवान अग्रसेन महाराज के जयंती महोत्सव पर चेतना रैली निकली गई। भगवान की प्रतिमा को रथ में विराजित कर शामिल हुए। 150 से ज्यादा वाहनों पर लोगों ने आराध्य के जयकारे लगाए। सीता मंगल भवन में ध्वजारोहण किया गया। लगभग 4 किलोमीटर के भ्रमण में जगह-जगह स्वागत अगवानी की गई।