रायडीह: कोब्जा बर टोली निवासी व्यक्ति ने लूंगी से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Raidih, Gumla | Sep 19, 2025 सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत कोब्जा बरटोली गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में लूंगी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर सुरसांग थाना प्रभारी शाम में ही गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली मृतक की पत्नी ने बताया कुछ दिनों से मेरे पति का मानसिक स्थिति खराब चल रहा था वह बीमार भी रहता था। घटना के वक्त पत्नी अपने मायके गई हुई थी।