सिसई: गम्हरिया में तालाब में डूबने से ग्रामीण की मौत, पूसो थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Sisai, Gumla | Oct 14, 2025 पुसो थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी रोपना ओरांव, उम्र करीब 23 वर्ष पिता बिपज ओरांव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी के अनुसार, उनके पति घर से यह कहते हुए निकले थे कि वे तालाब में मछली पकड़ने जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि रोपना ओरांव मिर्गी की बीमारी से पहले से ही ग्रसित थे।आगे बताए कि नहाने के दौरान उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके कार