बिछुआ में शंकर वन मेले की नीलामी, अजय ठाकुर ने लगाई सबसे बड़ी बोली बिछुआ के जनपद सभाकक्ष में आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे शंकर वन मेले की नीलामी संपन्न हुई। सरकारी बोली 5 लाख 81 हजार से शुरू होकर अंतिम बोली 6 लाख 77 हजार रुपये में अजय ठाकुर के नाम रही।नीलामी में शामिल 10 ठेकेदारों ने पहले से अमानत राशि जमा कर भाग लिया। शंकर वन मेले की यह नीलामी जनपद पंचायत अध्यक