जीरन: जीरन में एक ही रात दो मंदिरों में बड़ी चोरी, चोरों ने मचाया आतंक
Jiran, Neemuch | Nov 28, 2025 शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को निशाना बनाकर आतंक मचा दिया। कल्याणपुरा स्थित पाटीदार समाज की कुलदेवी मां अम्बे मंदिर में चोर चांदी का मुकुट, छतर और अस्त्र सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, वहीं पास के पिराना गांव में देवनारायण मंदिर के ताले तोड़कर चोर चांदी के 9 छतर और पूरा भंडार उठा ले ग