मुरैना जिले में मदरसों को लेकर हुई जांच में अहम तथ्य सामने आए हैं। शिक्षा विभाग की जांच में 29 मदरसे संचालित पाए गए, जिनमें 8 मदरसों में हिंदू बच्चे भी अध्ययनरत हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार यह पढ़ाई अभिभावकों की सहमति से हो रही है। किसी मदरसे में गलत पाठ्यक्रम नहीं मिला। जांच रिपोर्ट भोपाल भेज दी गई है। मामले पर प्रशासन नजर बनाए है और निगरानी जारी है।