बेमेतरा: सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में ब्रह्मचारी दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज से बेमेतरा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मिले
शनिवार को सुबह 11:30 बजे बेमेतरा जिला के सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में ब्रह्मचारी दंडी स्वामी ज्योतिमयानंद महाराज से बेमेतरा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है।