सांगानेर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने एआईसीटीई सभागार में सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान समापन एवं अभियंता दिवस को संबोधित किया
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि आमजन भी बिना हेलमेट चलने वालो को देखकर अपनी गाडी रोक कर उन्हें रोके और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें क्योकि बात केवल चालान की नही है उनके ओर दूसरो के जीवन की सुरक्षा की है। उपमुख्यमंत्री सोमवार को एआईसीटीई के सभागार में आयोजित सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान समापन एवं अभियंता दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि रहे.