कायमगंज: गांव बरतल में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की नापजोख, राजस्व टीम ने कार्रवाई कर कार्य रोकने के दिए निर्देश
थाना नवाबगंज के गांव बरतल में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण की राजस्व विभाग की टीम ने नापजोख की। इस दौरान टीम ने एक ग्रामीण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। लेखपाल सौरभ यादव ने बताया की गाटा संख्या 889 पर कुछ मकान बने हुए हैं। जिन पर धारा 64 के तहत कार्रवाई की जाएगी नापजोख के दौरान मौके पर दो से तीन मकानों पर कब्जा मिला।