मऊगंज: देवतालाब में GST एंटी-इवेजन का बड़ा एक्शन, विश्वकर्मा फर्नीचर पर छापा, स्टॉक और दस्तावेज जब्त, टैक्स चोरी की जांच जारी
Mauganj, Rewa | Dec 18, 2025 मऊगंज जिले के देवतालाब क्षेत्र में जीएसटी एंटी-इवेजन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विश्वकर्मा फर्नीचर एंड बिल्डिंग मटेरियल पर छापा मारा है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते सतना और रीवा की संयुक्त GST टीम प्रतिष्ठान पर पहुंची,जिससे पूरे व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।टीम ने मौके पर मौजूद स्टॉक खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज और कंप्यूटर डेटा जब्त कर लिया है