अमौर: आजादी के बाद से अब तक पुल नहीं बना, ग्रामीणों ने की मांग
Amour, Purnia | Oct 29, 2025 अमौर प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के वार्ड 2 मैत्रा पुरब टोला मरिया धार में पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।उन्होंने पुल निर्माण की मांग की है ।बताते चले कि दोनों और सड़क निर्माण पूरा हो चुका है। ऐसे में पुल के न बनने से ग्रामीणों को आवाजाही में व्यापक कठिनाई होती है । इस स्थान पर ना कोई नाव का परिचालन होता है ।