डीएसपी करस़ोग चांद किशोर ने मंगलवार शाम 7 बजे बताया कि करसोग में 19 तारीख की रात 12 बजे के करीब एक कार सवार ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।