बैजनाथ: विधायक किशोरी लाल SADA की बैठक में बीड़-बिलिंग क्षेत्र के पर्यटन, आधारभूत ढांचे और पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा
वीरवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक का आयोजन बीड़ में किया गया।पंचायत कार्यालय बीड़ में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षताMLAकिशोरी लाल ने की।बैठक में क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।,बीड़-बिलिंग क्षेत्र के पर्यटन, आधारभूत ढांचे और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की. इसकी जानकारी 5 बजे दी