पालोजोरी: पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में #धूमधाम से मना त्यौहार।
पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया बकरीद त्यौहार। प्रखंड क्षेत्र के पालोजोरी, बांधडीह, कुमगढ़ा, मटियारा खरडंगाल,बरदडूबा, पोखरिया, माथाडंगाल व रघुवाड़ीह ईदगाह में ईद उल अजहा का नमाज अदा की गई l इमाम कारी हुसैन रिजवी ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई। वही एक दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी।