कुतुबपुर गांव में शादी की खुशी मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत
खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के कुतुबपुर गांव में शादी की खुशी , मातम में बदल गया है। शनिवार और रविवार की दबीयानी रात को शादी के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे की मौत हो गई है। घटना तब हुई जब निकाह का रश्म पूरा होने के बाद बारातियों के बीच छोहारा वितरण का काम चल रहा था। इसी दौरान एक युवक ने शादी की खुशी में गोली चला दी।