बिलासपुर सदर: स्वारघाट में पेंशनर्स ने धरना-प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, मांगों को पूरा करने की उठाई मांग
स्वारघाट में पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर (खंड स्वारघाट) ने खंड प्रधान चमन सिंह ठाकुर की अगुवाई में स्वारघाट में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और रैली निकाली। इसके बाद पेंशनर्स ने उपमंडल अधिकारी स्वारघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर चिरलंबित मांगों को शीघ्र पूरा एके मांग की है।