उप संचालक डॉ. पक्षवार ने किया बिछुआ व खमारपानी पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर हरेंद्र नारायन के निर्देश पर उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार ने आज बिछुआ ब्लॉक के पशु चिकित्सालय बिछुआ और खमारपानी का आज सोमवार दोपहर 3 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित मिले। डॉ. पक्षवार ने विभागीय