खैर: यमुना एक्सप्रेसवे के पास टप्पल पुलिस ने चावल से भरे एक ट्रक को पकड़ा
Khair, Aligarh | Jul 26, 2025 पुलिस ने राशन के चावल से लदा ट्रक चैकिंग में पकड़ा।सूचना के बाद SDM के निर्देशानुसार मौके पर मंडी समिति की टीम पहुँची।जाँच में चावल से लदा ट्रक चालक नहीं दिखा सका कोई कागजात।चालक के अनुसार टेंटी गाँव से ट्रक में चावल लादकर ले जा रहा था ।टप्पल थाना इलाके के अलीगढ़-पलवन हाइवे का मामला।