। महू थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा बस्ती में आज मंगलवार 2 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कुछ अज्ञात लोग क्षेत्र में सर्वे करने पहुंचे। ये लोग स्वयं को BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) बताते हुए NGO से जुड़ा होना दावा कर रहे थे और घर-घर जाकर नागरिकों से व्यक्तिगत जानकारी एकत्र कर रहे थे।स्थानीय रहवासियों को जब इन लोगों की गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो उन्होंने उनस