पिपलोन कला में गुरुवार–शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक चाय की गुमटी में अचानक आग भड़क उठी।कुछ ही पलों में आग विकराल हो गई और गुमटी में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया।विस्फोट इतना तेज था कि गुमटी के परखच्चे उड़ गए और आसपास का इलाका दहल उठा।