चोरौत: चोरौत थाना परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद किए गए नेपाली शराब को किया गया विनष्ट
चोरौत थाना परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद किए गए नेपाली शराब को पुलिस ने विनष्ट कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि कुल 185 लीटर शराब को पुलिस ने विनष्ट किया है।