सोनाहातु: आगामी चेड़ी सोहराय जतरा के लिए अतिथियों को दिया गया निमंत्रण
अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत चेड़ी सोहराय जतरा का आयोजन 23 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा । इस दौरान आज सोमवार को शाम 4:00 बजे खिजरी विधायक राजेश कच्चछप, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा, राजेंद्र मुंडा विधायक प्रतिनिधि खजरी सहित अन्य लोगों को नेवता पत्र दिया गया ।