परसिया: गुढी में मजदूर संगठनों ने नए श्रम कानूनों का किया विरोध, लगाए नारे, शारदा, मोहन कालरी में करेंगे जन जागरण
चार नए श्रम कानूनों के विरोध में शहीद भवन में मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने मंगलवार को बारह बजे बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मजदूर संगठन इंटक, एटक, HMS, सीटू के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। सीटू के महासचिव मीर हसन ने 5 बजे बताया कि बुधवार को शारदा, मोहन कालरी में गेट मीटिंग होगी। नए कानून वापस लेंने की मांग करेंगे।