सजवानीया गांव में गुरुवार शाम को प्रार्थी के पिता को रास्ते जाते रोककर मारपीट करना,प्रार्थी पंकज पुत्र मानसिंह निवासी सजवानीया ने आज शनिवार दोपहर 2:30 बजे आंबापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि जब उसके पिता घर पर आ रहे थे। उसी दौरान आरोपी कलिया पुत्र सुखराम निवासी सजवानी ने उसके पिता के साथ मारपीट करना आंबापुरा थानाधिकारी रमेश मीणा ने मामला दर्ज।