गोगुन्दा: छोटे भाई ने बड़े भाई की लट्ठ से पीट-पीटकर की हत्या
गोगुंदा क्षेत्र के पड़ावली लोहरों का वास में मामूली मनमुटाव पर दो भाइयों में विवाद हुआ। छोटे भाई हीरालाल ने बड़े भाई रता पर लट्ठ से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। सूचना पर ओगणा थानाधिकारी रामावतार मीणा मौके पर पहुंचे और आरोपी को डिटेन किया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।