रानी: पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई, 3 ठगों को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल, 13 सिम, 15 एटीएम और 11 बैंक दस्तावेज किए जब्त
साइबर अपराध को लेकर रानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही साइबर फ्रॉड की राशी का दुरुपयोग करने के आरोपियों को किया गिफ्तार साइबर फ्रॉड के मुख्य आरोपी मययम के पास से 4 मोबाइल,13 सिम,15 ए टी एम 11 बैंक एकाउंट सम्बंधित दसतावेज किए जब्त पाली में साइबर धोखाधड़ी मामले को लेकर मय्यम हरियाणा निवासी ,सिरोही जिले के कुंदन व मूकेश कुमार को किया गिफ्तार