जशपुर: जशपुर के आराम निवास बागान से चंदन पेड़ काटकर चोरी करने वाले 3 अंतरराज्यीय आरोपियों को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जशपुर , आराम निवास जशपुर के बागान से चंदन पेड़ काटकर चोरी करने वाले 03 अंतरराज्यीय आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का चंदन लकड़ी लोहे का आरी इत्यादि जप्त, जप्त चंदन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 हजार रुपए की , जशपुर पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार दिन बुधवार समय 4:08 बजे