फरसगांव: बेलभाटा गांव के पास सड़क हादसे में चांदाबेड़ा गांव का युवक हुआ घायल, फरसगांव से जिला अस्पताल किया गया रेफर
फरसगांव ब्लॉक के ग्राम बेलभाटा गांव के पास शनिवार की शाम 7 बजे बाइक सवार ग्राम चांदाबेड़ा निवासी युवक बीरसिंह नेताम पिता महारा नेराम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे 8 बजे उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल लाया गया,जहां से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार घायल बीरसिंह नेताम बैलगांव के मुर्गा बाजार से अपने घर वापस जा रहा था।