महुआ: कुशहर खास से अब्दुलपुर जाने वाली सड़क पर नल जल योजना से सड़क जर्जर, मरम्मत की खबर
Mahua, Vaishali | Sep 14, 2025 महुआ के कुशहर खास से अब्दुलपुर जाने वाली सड़क पर नल जल योजना के पानी से सड़क की जर्जर हालत की खबर पब्लिक एप पर बीते दिनों जन समस्या के रूप में चलाई जाने के बाद संबंधित विभागीय पदाधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए नल जल योजना के नल की मरम्मती रविवार को 6:30 बजे कराई जिससे स्थानीय लोगों ने पब्लिक एप को धन्यवाद दिया है