जावरा: शिवसेना ने पटवारी व तहसीलदार पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन SDM कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा
Jaora, Ratlam | Sep 16, 2025 जावरा मंगलवार दिनांक 16 सितंबर को समय 1:08 बजे जावरा एसडीम कार्यालय में शिवसेना नेता नाहरसिंह व प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में परवलिया के तत्कालीन पटवारी मनीष राठौर व जावरा तहसीलदार संदीप इवने के विरुद्ध ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार पारस वेस को सोपा जिसमें बताया पटवारी मनीष राठौर ने नक्षे में हेरा फेरी की। पर कार्यवाही की मांग की।