आरा: बेलघाट गांव के समीप प्रेम प्रसंग में पिता-पुत्र की हत्या, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर पहुंचे भोजपुर पुलिस SP
Arrah, Bhojpur | Nov 1, 2025 उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव निवासी 20 साल के प्रियांशु प्रीति नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग करता था दोनों के परिवार वाले जानते थे लेकिन एक जाति नहीं होने से परिवार वाले ना खुश थे परिवार वाले ने बेटा प्रियांशु की शादी ठीक कर दिए थे और सगाई की तैयारी के लिए पिता प्रमोद महतो और प्रियांशु बाइक से सगाई की तैयारी के लिए घर से निकले थे।