गोहरगंज: रायसेन: मंडीदीप जिलेटिन चौराहे के पास गाय को बचाने में यात्री बस रेलिंग से टकराई, कोई जनहानि नहीं
मंडीदीप के जिलेटिन चौराहे के पास रविवार सुबह 10 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रि बस अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा टकरा गई, हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई ,और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।