लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के सेलपेड़ू में रामलीला के दौरान चम्पावत से आई सांस्कृतिक टीम ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सेलपेड़ू के नीलीगैर में आयोजित रामलीला में कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह ने शुक्रवार रात सात बजे बताया कि रामलीला के आयोजन के दौरान चम्पावत से सांस्कृतिक दल भी बुलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक मंयक पुनेठा और कुंवर प्रथोली ने किया। उन्होंने बताया कि रामलीला में लक्ष्मण शक्ति का मनमोहक मंचन किया गया। राम के पात्र कमल पंत आदि रहे।