कवर्धा: विजयदशमी पर कवर्धा पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन, SP धर्मेंद्र सिंह ने धर्म और न्याय की रक्षा का लिया संकल्प
जिले के न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र कवर्धा में विजयदशमी के अवसर पर गुरुवार की सुबह 10 बजे पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह व एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने विधिवत पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, एसडीओपी भूपत धनेश्वरी, डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।