विजयपुर: छिमछिमा हनुमान मंदिर में गंदगी से श्रद्धालु परेशान, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, नियमित सफाई की मांग
श्योपुर। जिले के विजयपुर कस्बे में शनिवार को सुबह 8 से रात्रि 9 बजे तक प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर धाम पर श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा, लेकिन इस दोरान मंदिर परिसर की बदहाल स्थिति ने भक्तों को बेहद निराश किया। हर शनिवार को हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जिस रास्ते से श्रद्धालु नंगे पैर गुजरते हैं, वहां गोबर, गंदगी के ढेर है।