गरौठा: चौथा मील के समीप बाइक से जा रहे दो युवक सड़क हादसे में घायल
गुरसरांय। गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे झांसी से अपने घर ग्राम ककरवई जा रहे दो युवकों की बाइक चौथा मील के समीप अचानक सड़क पर मौजूद गाय से टकरा गई। इस हादसे में हिमांशु पुत्र अमरनाथ गुप्ता (19 वर्ष) और मनोज पुत्र गौरीशंकर प्रजापति (19 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायकों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरसराय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उप