मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में पति के घर पर फायरिंग करने वाली रिवॉल्वर रानी और उसकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में पति फरमान के घर पर पहुंच कर अपने साथियों के संग सबिया खान ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी।इसके बाद घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सबिया खान सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।